चक्रम ने जाना की बधुत्व का का क्या अर्थ होता है?
यूं तो भारतीय संविधान की उद्देशिका में लिखा है कि सबको इंसाफ मिले, सब एक दूसरे के साथ मोहब्बत से रहें, एक दूसरे के ख़यालात का सम्मान करें। कोई ऊंच-नीच न हो और लोग सोच-समझकर अपने सांसद, विधायक चुनें। मसला यह है कि संविधान की इन बातों को समझने के लिए खुद प्रयोग करने पड़ते हैं।चक्रम को बंधुता पर प्रोजेक्ट मिला, तो उसने कैसे प्रयोग किया, देखते हैं नागरिक चक्रम की इस कहानी में।
