संविधान सभा की पूरी बहस (भाग 4)

9 दिसंबर, 1946 से 24 जनवरी, 1950 तक के संविधान सभा वाद-विवाद (हिंदी) संस्करण) का मुद्रण पहली बार 1950 में किया गया। लोक सभा सचिवालय ने संविधान सभा वाद-विवादों का पुनः मुद्रण वर्ष 1994 में किया। वाद-विवाद के एक पूरे सेट में अनुक्रमणिका सहित 8 पुस्तकें शामिल हैं। इन आठ पुस्‍तकों में से चौथी पुस्‍तक में 1 दिसंबर 1948 से लेकर 8 जनवरी 1949 तक की चर्चा को शामिल किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *