श्री अभिमन्यु श्रेष्ठ

विधि की अपनी शिक्षा के उपरांत श्री अभिमन्यु श्रेष्ठ 11 वर्ष से अधिक समय से सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय में पैरवी कर रहे हैं। श्री श्रेष्‍ठ फरवरी 2016 से सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के रूप में अर्हता प्राप्त और नामांकित हैं। श्री अभिमन्यु श्रेष्ठ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, राष्ट्रीय हरित अधिकरण, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में नियमित रूप से विभिन्‍न मामलों की पैरवी करते हैं। श्री श्रेष्ठ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड्स एसोसिएशन और दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य हैं।