श्री चंद्रकांत नायडू

मध्‍य प्रदेश के वरिष्‍ठतम पत्रकार श्री चंद्रकांत नायडू लगभग 50 वर्षों के कॅरियर के दौरान इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स के क्षेत्रीय संपादक और फ्री प्रेस जर्नल के कार्यकारी संपादक रहे हैं। वे मुख्यधारा के कुछ प्रमुख प्रकाशनों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठनों के स्तंभकार और मीडिया सलाहकार हैं। श्री नायडू को हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस के हिंदी ह्रदय क्षेत्र के प्रमुख राज्यों, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के संस्करणों का संपादन का दुर्लभ गौरव प्राप्त है। वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में विजिटिंग फेलो रह चुके हैं। श्री नायडू माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल और हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में गेस्ट फैकल्टी रहे हैं।