सारंग उपाध्‍याय

वेबदुनिया, दैनिक भास्‍कर, आईटीएन मुंबई,एब्‍सेल्‍यूट इंडिया, न्‍यूज 18 जैसे संस्‍थानों में कार्य करने के उपरांत सारंग उपाध्‍याय को प्रिंट, न्‍यूज चैनल तथा वेब पोर्टल पर कार्य करने का अनुभव है। वे इनदिनों अमर उजाला के साथ संबद्ध हैं। पत्रकारिता के साथ साहित्‍य में रूचि रखने वाले सारंग उपाध्‍याय को कहानी के लिए मप्र साहित्‍य अकादेमी द्वारा ‘पुनर्नवा पुरस्‍कार’ प्रदान किया गया है। 2013 में राममनोहर लोहिया पर पुस्‍तक का प्रकाशन हुआ है। सद्य प्रकाशित उपन्‍यास ‘सलाम बॉम्बे व्हाया वर्सोवा डोंगरी’ इनदिनों चर्चा में है।