श्री सुनील कुमार गुप्ता
मध्य प्रदेश की पत्रकारिता में सरोकारों वाली पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले श्री सुनील कुमार गुप्ता बीते तीन दशकों से सामाजिक, राजनीतिक विषयों के साथ विकासपरक पत्रकारिता और लेखन में सक्रिय हैं। विभिन्न मीडिया संस्थानों में संपादकीय दायित्व का निर्वहन करने वाले श्री सुनील कुमार गुप्ता छात्र जीवन से ही लेखन, कविता, शायरी और रंगकर्म में संलग्न रहे हैं। मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग से लेकर बीते कई वर्षों से कार्यकारी संपादक का पदभार संभाल रहे श्री सुनील कुमार गुप्ता ने अपने संपादकीय दायित्व के निर्वाह के साथ ही युवा पत्रकारों की समझ और कौशल में विकास करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। जनसरोकार के मुद्दों की गहरी समझ रखने वाले श्री सुनील कुमार गुप्ता ने रंगकर्म और पत्रकारिता/लेखन के अंतर्संबंधों को समझ कर इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इन दिनों स्वतंत्र लेखन कर रहे श्री सुनील गुप्ता विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर स्तंभकार के रूप में ख्यात हैं।