श्री शुभम बघेल

  • स्‍नातकोत्‍तर शिक्षा के बाद समाचार पत्र पत्रिका में चीफ रिपोर्टर के रूप में कार्य, वर्तमान में शहडोल संस्‍करण के स्‍थानीय संपादक
  • शहडोल आदिवासी बहुल क्षेत्र है। वहां आदिवासियों में आज भी कई तरह के अंधविश्‍वास हावी हैं। गांवों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की पहुंच नहीं होने से ग्रामीण आदिवासी बीमार होने पर झाड़फूंक का सहारा लेते हैं। यहां बीमार बच्‍चों को लोहे की गर्म सलाख से दागने की उपचार पद्धति मौजूद है। इस कुप्रथा के खिलाफ अभियान चला कर तथा लगातार रिपोर्टिंग कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्‍य किया।