श्री राजेश बादल

पिछले चार दशक से रेडियो,प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारिता का जानामाना नाम श्री राजेश बादल राज्‍यसभा राज्यसभा टीवी के संस्थापक एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। अपने इस आठ साल के दायित्‍व के दौरान तैयार की गई ‘संविधान’ (निर्देशक श्‍याम बेनेगल) शृंखला मील का पत्‍थर है। सौ से अधिक डाक्यूमेंट्री का निर्माण कर चुके श्री राजेश बादल को टीवी पत्रकारिता में पहली बार बायोपिक की व्यवस्थित शुरुआत करने का श्रेय जाता है। पचास से अधिक बायोपिक के निर्माता,प्रस्तुतकर्ता और एंकर श्री राजेश बादल के राज्‍यसभा टीवी के शो विरासत (उनकी नजर, उनका शहर) ने लोकप्रियता के कीर्तिमान रचे हैं। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर पर आपके द्वारा निर्मित दो घंटे की फिल्म को हिंदी में गुरुदेव पर शोधपरक और दस्‍तावेजी कार्य का गौरव प्राप्‍त है। करीब दस चैनलों की शुरुआत करने वाले श्री राजेश बादल आजतक में संपादक,वॉइस ऑफ इंडिया में मैनेजिंग एडिटर व समूह संपादक, इंडिया न्यूज में न्यूज डायरेक्टर, बीएजी फिल्म्स में कार्यकारी संपादक,सीएनईबी में एडिटर-इन-चीफ रह चुके हैं। इससे पहले मध्‍य प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र नईदुनिया और राजस्‍थान में ‘राजस्‍थान पत्रिका’ में की गई पत्रकारिता का जिक्र आज भी सम्‍मान के साथ किया जाता है। इनदिनों आप विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में नियमित स्‍तंभ लेखन कर रहे हैं।