शिवांगी सक्सेना
न्यूज लॉड्री, गांव कनेक्शन, बिजनेस वर्ल्ड, बोलता हिंदुस्तान सहित कई मीडिया प्लेटफार्म पर लेखन एवं संपादन कार्य के उपरांत शिवांगी सक्सेना इनदिनों दैनिक भास्कर डिजिटल की विशेष रिपोर्टिंग टीम का हिस्सा हैं। शिवांगी सक्सेना की रिपोर्ट लाड़ली मीडिया अवार्ड 2022 विजेता तथा स्वास्थ्य श्रेणी में रेड इंक अवार्ड 2022 के लिए चयनित हुई है। वे जेंडर कल्चर एंड डेवलपमेंट स्टडीज में एमए के साथ महिला और थर्ड जेंडर पर विस्तृत अध्ययन, थर्ड जेंडर की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं।