प्रणय त्रिपाठी
देवी अहिल्या विवि इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी के उपरांत ‘प्रभात किरण’ तथा ‘ग्लोबल हेराल्ड’ के लिए लेखन कार्य जारी है। देवास जिले के सुक्रवासा गांव में ‘हाउल क्लब’ की गतिविधियों के माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करने का कार्य। इनदिनों ‘हाउल क्लब’ के फिल्म डिविजन के प्रभारी। विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म्स के लिए डॉक्यूमेंट्री, फिल्म और वेबसीरिज में हिंदी सबटाइटलिंग का कार्य