देशदीप सक्‍सेना

मध्य भारत के नामचीन पत्रकारों में शुमार देशदीप सक्सेना पिछले तीन दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, संडे, स्टार न्यूज में अपने कार्य के दौरान देशदीप सक्‍सेना ने राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, वन, पर्यावरण और वन्य जीवन जैसे विषयों की रिपोर्टिंग तथा विश्‍लेषण किया है। वो एक ब्लॉगर भी हैं और इनदिनों thewildlifeindia.com के लिए नियमित रूप से लिख रहे हैं