डॉ. मनीष कुमार जैसल

फिल्‍म एवं ड्रामा स्‍टडीज में पीएचडी डॉ. मनीष कुमार जैसल नेहरू मेमोरियल म्‍यूजियम एंड लाइब्रेरी नई दिल्‍ली के बुक फेलो रहे हैं। वर्तमान में वे आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्‍वालियर में स्‍कूल ऑफ जर्नलिज्‍म एंड मास्‍क कम्‍युनिकेशन के हेड एवं असिस्‍टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्‍थ हैं। जनसत्‍ता, न्‍यूज लॉण्‍ड्री, आईचौक, अमर उजाला, दैनिक भास्‍कर की पत्रिका अहा जिंदगी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में लेखन कार्य। विभिन्‍न क्षेत्रों के सौ से अधिक विशिष्‍ट व्‍यक्तित्‍वों के साक्षात्‍कार, स्‍क्रीन प्‍ले राइटिंग एसोसिएशन मुंबई वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग।