डॉ. नारायण सिंह परमार

डॉ. नारायण त्रिपाठी को बीना, छतरपुर, सतना में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में साथ पत्रकारिता का विस्तृत अनुभव है। वे वर्तमान में दैनिक भास्‍कर छतरपुर में समाचार संपादक हैं। पत्रकारिता का अध्‍ययन करने के साथ ही डॉ. नारायण सिंह परमार ने हिंदी साहित्‍य में शोध कार्य किया है। उन्‍होंने ‘शरद जोशी के साहित्‍य में जन चेतना’ विषय पर पीएचडी की है। पंचायती राज व्‍यवस्‍था में नवशक्ति केंद्र उदित, बुंदेलखंड की भौगोलिक एकता और क्षेत्रवाद, बुंदेली कहावतों में जीवन बोध जैसे विषयों पर शोध कार्य।