विकास संवाद संविधान फैलोशिप 2022 के लिए चयनित वकीलों का परिचय
श्री अमीन खान
बीकॉम, एलएलबी
अमीन खान मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर बेंच में सिविल, आपराधिक और पारिवारिक मामलों की पैरवी कर रहे हैं।
श्री अमीन खान
बीकॉम, एलएलबी
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में प्रैक्टिस
- वर्ष 2014 से सभी संवैधानिक, सिविल, आपराधिक और पारिवारिक मामलों की पैरवी
- 2017 से ह्यूमन राइट लॉ नेटवर्क (एचआरएलएन) के साथ संलग्न, बंधुआ श्रमिक, महिला स्वास्थ्य, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि मुद्दों पर कार्य
श्री अमोल श्रीवास्तव
बीबीए, एलएलबी (सिम्बायोसिस लॉ स्कूल), डिप्लोमा इन साइबर लॉ
पदोन्नति में आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मामलों में सुप्रीम कोर्ट में निजी पक्ष की पैरवी करने के साथ अमोल श्रीवास्तव ने कई जिम्मेदारियाँ उठाई हैं।
श्री अमोल श्रीवास्तव
बीबीए, एलएलबी (सिम्बायोसिस लॉ स्कूल), डिप्लोमा इन साइबर लॉ
- मप्र के महाधिवक्ता कार्यालय इंदौर में 2019 से 2021 तक सरकारी वकील के रूप में कार्य
- सेंट्रल एक्साइज, कस्टम, सर्विस टैक्स विभाग में 2016 से 2021 तक जूनियर स्टैंडिंग काउंसलर
- पदोन्नति में आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मामलों में सुप्रीम कोर्ट में निजी पक्ष की पैरवी, ख्यात वकील राम जेठमलानी, राजीव धवन आदि के सहायक के रूप में कार्य
सुश्री दिशा सिंह
बीए एलएलबी, एलएलएम (कांस्टीट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ)
दिशा ने न्यायाधीशों के मार्गदर्शन में सेवा, खनन, स्थानांतरण, जनरूचि, आदि, से संबंधित मामलों के विधिक पक्ष एवं सिद्धांतों पर शोध कार्य किया है।
सुश्री दिशा सिंह
बीए एलएलबी, एलएलएम (कांस्टीट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ)
- जनवरी 2019 से अप्रैल 2021 तक मप्र हाई कोर्ट जबलपुर में लॉ रिसर्चर और लॉ असिस्टेंट
- मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक, जस्टिस श्री अजय कुमार मित्तल और जस्टिस श्री संजय द्विवेदी के अधीन कार्य का अनुभव
- न्यायाधीशों के मार्गदर्शन में सेवा, खनन, स्थानांतरण, जनरूचि, चुनाव, निविदा से सम्बन्धित मामलों के विधिक पक्ष एवं सिद्धांतों पर शोध कार्य
श्री नवेंदु मिश्रा
एलएलबी
नवेंदु राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कम्युनिटी द यूथ कलेक्टिव, मध्य प्रदेश यूथ कलेक्टिव, वार्ता लीप, सिटीजन कलेक्टिव के साथ कार्यरत हैं।
श्री नवेंदु मिश्रा
एलएलबी
- राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कम्युनिटी द यूथ कलेक्टिव, मध्य प्रदेश यूथ कलेक्टिव, वार्ता लीप, सिटीजन कलेक्टिव के साथ कार्य
- शिक्षा सत्याग्रह, लॉक डाउन में पीड़ित मजदूर के अधिकारों और सरकार की जवाबदारी सुनिश्चित करने के लिए वोकल अभियान की शुरुआत
- चेंजलूम लर्निंग लीडरशिप फैलोशिप, प्लस ट्रस्ट फैलोशिप, आईआईएम लखनऊ की प्रेरणा फैलोशिप, विप्रो सीड फैलोशिप प्राप्त
श्री मोहन दीक्षित
बीकॉम, एलएलबी
सुश्री पल्लवी खरे
बीए, एलएलबी
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेंच के समक्ष प्रैटिक्स, सीबीआई के प्रकरणों की विशेष सीबीआई अदालत में पैरवी।
सुश्री पल्लवी खरे
बीए, एलएलबी
- मप्र हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के समक्ष प्रैटिक्स, सीबीआई के प्रकरणों की विशेष सीबीआई अदालत में पैरवी
- मप्र के महाधिवक्ता कार्यालय इंदौर में वर्ष 2020 से पैनल एडवोकेट
- मप्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों व अन्य अधिकारियों की ओर से विभिन्न मामलों में उच्च न्यायालय में पैरवी
श्री प्रमेंद्र सिंह
एलएलबी, एलएलएम (क्रिमिनल लॉ)
प्रमेंद्र सिंह वर्ष 2013 से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय और अन्य ट्रिब्यूनल्स में पैरवी कर रहे हैं।
श्री प्रमेंद्र सिंह
एलएलबी, एलएलएम (क्रिमिनल लॉ)
- वर्ष 2013 से मप्र हाई कोर्ट, जिला न्यायालय और अन्य ट्रिब्यूनल्स में पैरवी
- संवैधानिक मामलों में विशेषज्ञता, बंदी सुधार, भ्रष्टाचार, नजरबंदी, बाल अधिकार, वन अधिकार जैसे मुद्दों पर रणनीतिक सहायता और सम्बन्धित मामलों की पैरवी
- ऑल इंडिया रिपोर्टर, मप्र लॉ जर्नल, एससीसी ऑनलाइन जैसे जर्नल में केस प्रकाशित
श्री प्रत्युष मिश्रा
बीए, एलएलबी, पीजी डिप्लोमा इन एनवायरोंमेंटल लॉ
प्रत्युष मिश्रा साल 2013 से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय तथा अन्य ट्रिब्यूनल में कार्यरत हैं।
श्री प्रत्युष मिश्रा
बीए, एलएलबी, पीजी डिप्लोमा इन एनवायरोंमेंटल लॉ
- 2013 से मप्र हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, अन्य ट्रिब्यूनल में पैरवी
- लॉयर्स फॉर चेंज फैलोशिप 2014 के फेलो
- बाल अधिकार संगठन ‘क्राय’ के साथ वर्ष 2019 से कार्य
- उच्च न्यायालय के समक्ष बाल अधिकार, स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य मुद्दों पर जनहित याचिकाओं पर पैरवी
श्री शेख मुइन अहमद
एलएलबी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग
शेख मुइन अहमद हरदा में प्रैक्टिस एवं 20 वर्ष से मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं।
श्री शेख मुइन अहमद
एलएलबी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग
- हरदा में प्रैक्टिस एवं 20 वर्ष से मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के रूप में कार्य
- नर्मदा घाटी ग्रामीण विकास ट्रस्ट हरदा के विधिक सलाहकार, परिवार परामर्शदाता के रूप में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव
- पुलिस परिवार परामर्श केंद्र हरदा में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में आत्महत्या निरोधक प्रकोष्ठ से ऑनलाइन परामर्शदाता के रूप में सम्बद्ध
सुश्री सुषमा कैथल
एमए राजनीति शास्त्र, एलएलबी, एलएलएम (क्रिमिनल)
सुषमा कैथल सेंटर फॉर सोशल जस्टिस संगठन के तहत लॉयर फॉर चेंज के रूप में वर्ष 2018 से अब तक कार्यरत हैं।
सुश्री सुषमा कैथल
एमए राजनीति शास्त्र, एलएलबी, एलएलएम (क्रिमिनल)
- दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों, महिला व बाल हिंसा, घरेलू हिंसा, जेजे व पाक्सो एक्ट के मामलों में सेंटर फॉर सोशल जस्टिस संगठन के तहत लॉयर फॉर चेंज के रूप में वर्ष 2018 से अब तक कार्य
- परिवार परामर्श केंद्र कोतमा में परामर्शदाता
- अजा-जजा कानूनों के तहत पीड़ित को मुआवजा दिलवाने के लिए पैरवी
श्री उमेश पाटीदार
बीए, एलएलबी
बड़वानी में वर्ष 2013 से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत, सिविल कोर्ट में भूअर्जन और कृषि सम्बन्धित मामलों की पैरवी।
श्री उमेश पाटीदार
बीए, एलएलबी
- बड़वानी में वर्ष 2013 से अधिवक्ता के रूप में कार्य, सिविल कोर्ट में भूअर्जन और कृषि सम्बन्धित मामलों की पैरवी
- वर्ष 2005 से 2012 तक नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथ कार्य, नर्मदा घाटी क्षेत्र में बांध के डूब प्रभावितों के सामाजिक अधिकारों व अन्य अधिकारों को दिलवाने के लिए कार्य
सुश्री उर्मिला अहिरवार
एमए, एलएलबी, एलएलएम (क्रिमिनॉलोजी)
उर्मिला अहिरवार जिला एवं सत्र न्यायालय छतरपुर व सिविल न्यायालय लवकुशनगर में कानून की प्रैक्टिस कर रही हैं।
सुश्री उर्मिला अहिरवार
एमए, एलएलबी, एलएलएम (क्रिमिनॉलोजी)
- जिला एवं सत्र न्यायालय छतरपुर व सिविल न्यायालय लवकुशनगर में प्रैक्टिस
- विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर में पैरा लीगल वॉलेंटियर के रूप में कार्य
- ऑल इंडिया लाइनेस क्लब (उड़ान) छतरपुर में सचिव
- यौन हिंसा, शारीरिक हिंसा, जातिवाद, शोषण, छेड़छाड़ के मामलों की पैरवी, काउंसलिंग
श्री कमलेश पाटीदार बीकॉम
एलएलबी, एलएलएम, एमफिल (कांस्टीट्यूशनल लॉ), पीएचडी लॉ
15 वर्ष से विविध न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के साथ कमलेश पाटीदार बड़वानी व खरगोन के लॉ कॉलेज में अध्यापन कार्य भी कर रहे हैं।
श्री कमलेश पाटीदार बीकॉम
एलएलबी, एलएलएम, एमफिल (कांस्टीट्यूशनल लॉ), पीएचडी लॉ
- 15 वर्ष से विविध न्यायालयों में प्रैक्टिस, बड़वानी व खरगोन के लॉ कॉलेज में अध्यापन कार्य
- निजी एवं सरकारी बैंकों के इम्पैनल्ड लॉयर
- भिलाला आदिवासी समुदाय के कस्टमरी लॉ पर शोध, एवं व्यक्तिगत कानूनी मामलों में फंसे भिलाला समुदाय की विधिक सहायता